एडीए ने लोहामंडी वार्ड के भीमनगर जगदीशपुरा में शुक्रवार को प्रेम सिंह चौहान व अन्य द्वारा बनाई जा रही दो मंजिला अवैध मार्केट सील की थी। यह मार्केट भाजयुमो पदाधिकारी की बताई जा रही है। इस पर भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष गोगा मौर्य का बैनर भी लगा था। भाजयुमो ने सोमवार को प्रदर्शन कर एडीए के इंजीनियरों पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई में भेदभाव के आरोप लगाए थे।
एडीए उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे भाजपा जिलाध्यक्ष
गेट के बाहर बैठने का वीडियो आया सामने
इसके वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में एडीए उपाध्यक्ष एडीए के गेट के बाहर खड़ी गाड़ी हटाने को भाजयुमो नेताओं से कह रही हैं। गौरव राजावत एडीए परिसर से बाहर रोड पर गाड़ी खड़ी होने का हवाला देकर उसुरक्षाकर्मियों से हाथ नहीं लगाने की बात कह रहे हैं। इसके बाद एडीए उपाध्यक्ष एडीए परिसर स्थित मंदिर के सामने कुर्सी पर बैठ गईं। बाद में भाजयुमो कार्यकर्ता वहां से चले गए।
एडीए अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 11 बजे मुलाकात को बुलाया था। वह अधीनस्थों के भ्रष्टाचार की जानकारी देने गए थे, लेकिन उन्हें लौटा दिया गया। उनकी एक गाड़ी कार्यालय परिसर में रह गई थी, जिसे वह लेने गए थे। गेट पर हाथ में डंडा लेकर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश नहीं करने दिया। जब वीडियो बनाए तो सभी कर्मचारी अंदर चले गए। अवैध निर्माण की शिकायतें किए जाने की यह प्रतिक्रिया है। हमने सील खुलवाने को दबाव नहीं बनाया है। – गौरव राजावत, ब्रज क्षेत्र मंत्री भाजयुमो
एडीए कार्यालय में सोमवार को उनकी अनुपस्थिति में प्रदर्शन कर काम में व्यवधान डाला गया। मंगलवार को बार-बार भिड़ने की कोशिश की गई। कर्मचारियों के एकत्र होने पर वह उनके पास गई थीं। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। किसी का अनैतिक दबाव सहन नहीं किया जाएगा। भवन को नियमानुसार सील किया गया है। -एम. अरून्मोली, एडीए उपाध्यक्ष
रमेश के बजाय महेश का निर्माण कर दिया सील
एडीए के इंजीनियरों ने अवैध निर्माण की सीलिंग में अजब कारनामा किया है। उन्हें सील तो रमेश चंद सोनी के भवन पर लगानी थी, लेकिन महेश चंद सोनी के भवन को सील कर दिया। मंगलवार को पीड़ित ने एडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर प्रकरण से अवगत कराकर सील खुलवाने की मांग की। उपाध्यक्ष ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
महेश चंद सोनी पहंचे एडीए के पास
एडीए ने सोमवार दोपहर लोहामंडी वार्ड के भीमनगर जगदीशपुरा में रमेश चंद सोनी के निर्माण पर सील लगाई थी। भवन के भूतल पर संचालित जेपी साेनी होम अप्लायंसेस संचालित था। मंगलवार को महेश चंद सोनी एडीए पहुंचे। उन्होंने उपाध्यक्ष को बताया कि जि्स भवन को सील किया गया है, वह उनका है। उससे रमेश चंद सोनी का कोई संबंध नहीं है। इस भवन में उनका परिवार रहता है। सील लगाते समय उनके परिवार के सदस्य अंदर बंद हो गए, जिन्हें उन्हाेंने सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।