government_banner_ad अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, एक्टर के घर में घुस आए चोर – The Chaukidar
देश-विदेश

अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, एक्टर के घर में घुस आए चोर

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। आधी रात में अभिनेता के घर में उन पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया। बांद्रा पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और उस शख्स को ढूंढ रही है। क्या है ये पूरा मामला और कहां रहते हैं सैफ अली खान चलिए जानते हैं डिटेल्स

 बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल्स में जानते हैं।
हमारे मुंबई के संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला  गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।
इस पूरे मामले में अब सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी किया और कहा,
पुलिस के बयान के मुताबिक, जब चोर घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक केयरटेकर ने देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच में बहस छिड़ गई। जब सैफ अली खान बीच में आए, तो लुटेरे ने एक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया।
इस मामले में बांद्रा पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स परिवार के सदस्यों के जागने के बाद तुरंत ही भाग गया। FIR दर्ज होने के बाद उस चोर को पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस ने अपनी टीम बनाई है और लगातार उस चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
लीलावती के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज उत्तमानी ने बताया कि चाकू लगने के बाद तकरीबन सैफ अली खान को साढ़े तीन बजे के करीब अस्पताल लाया गया। उनको शरीर में दो जगह बहुत ही गहरी चोटें आई हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इस सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जाएगा।
इस खबर पर लगातार हमारे मुंबई संवाददाता की नजर बनी हुई है। आगे की अपडेट जागरण डिजिटल आपको देता रहेगा।