Action

दो बेज़ुबान शावकों की भूख पर आयोग ने की कार्रवाई

देहरादून के चिड़ियाघर मालसी डियर पार्क में बाघ के दो शावकों के बारे में चिड़ियाघर के प्रभारी विनोद लिंगवाल का कहना है कि इनकी रोजाना की खुराक 10 किलो भैंस का मांस है और मंगलवार को दोनों शावकों का उपवास रहता है, यह बहुत ही बड़ा सवाल है कि इन शावकों को क्या पता कि मंगलवार कब आएगा और अगले वार कब आयेंगे और इन्हें मंगलवार को 24 घंटे भूखा रखा जा रहा है किस तरह ये बेजुबान 24 घंटे भूखे रहते होंगे इंसानों की तरह जान तो इन बेजुबानों में भी है, सप्ताह के 6 दिन रोजाना 10 किलो मांस रोज खाने वाले आखिर सातवें दिन कैसे भूखे रहते होंगे।

इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में शिकायत दर्ज करवाई गई कि इसी वर्ष फरवरी में रामनगर से बाघों के दो शावक देहरादून चिड़ियाघर लाए गए थे। इन्हें चिड़ियाघर स्थित रेस्क्यू सेंटर में विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया था। वेला रेस्क्यू सेंटर से दोनों शावकों को ट्रैकुलाइज कर सड़क मार्ग से चिकित्सकों की टीम के साथ दून लाया गया था, इन दोनों का नाम भोला तथा राजा रखा गया है इनमें भोला की उम्र करीब पांच साल व राजा की उम्र तीन साल है।

यह कि बाघ के दोनों शावकों के बारे में चिड़ियाघर के प्रभारी विनोद लिंगवाल का कहना है कि इनकी रोजाना की खुराक 10 किलो भैंस का मांस है और मंगलवार को दोनों शावकों का उपवास रहता है।

यह कि बहुत ही बड़ा सवाल है कि इन शावकों को क्या पता कि मंगलवार कब आएगा और अगले वार कब आयेंगे और इन्हें मंगलवार को 24 घंटे भूखा रखा जा रहा है किस तरह ये बेजुबान 24 घंटे भूखे रहते होंगे इंसानों की तरह जान तो इन बेजुबानों में भी है, सप्ताह के 6 दिन रोजाना 10 किलो मांस रोज खाने वाले आखिर सातवें दिन कैसे भूखे रहते होंगे

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से दो बेजुबान शावकों की भूख से जुड़ा हुआ है इसलिए न्यायहित में तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा शिकायत पर सुनवाई करते हुए 

आदेश जारी कर निदेशक, मालसी डियर पार्क देहरादून को निर्देशित किया गया।

आदेश-

Oplus_131072

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा देहरादून के चिडियाघर मालसी डियर पार्क में बाघ के दो शावको को सप्ताह में 6 दिन भोजन देने तथा एक दिन भूखा रखे जाने के सबंध में शिकातयी पत्र प्रेषित किया गया है।

न्यायहित में शिकातयी पत्र की प्रति निदेशक, मालसी डियर पार्क देहरादून को भेज दी जाये, कि वह इस सबंध में विधिनुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *