800 संदिग्ध गिरफ्तार
चंदोला झील क्षेत्र में बुलडोजर चलाने से पहले पुलिस ने इस पूरे इलाके की बिजली काट दी। इसके बाद 50 जेसीबी मशीनें और 30 एमएमसी डंपर बुलाए गए। इस दौरान 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। बस्ती पर कार्रवाई के दौरान 800 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 143 की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है।
चंदोला तलाब के आसपास बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती थी। इसे पहले भी 2009 में गिराया जा चुका है। मगर, इन लोगों ने फिर से यहां बस्ती बना ली। एएमसी के ताजा सर्वे में सामने आया है कि इन लोगों ने तालाब की सरकारी जमीन पर मिट्टी डालकर झोपड़े बना लिए हैं। एएमसी के द्वारा ही यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कार्रवाई के दौरान इलाके में कानून व्यवस्था बरकरार रहे और कोई जान हानि की स्थिति पैदा न हो।
कई टीमें मौजूद
बता दें कि 28 अप्रैल को अहमदाबाद की चंदोला झील के आसपास चल रही इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम, एसआरपी समेत कई टीमें मौजूद हैं। चंदोला झील के अलावा शाह आलम, सियासतनगर, नवाबनगर और फूलगिरी छतों के आसपास भी बड़ी संख्या में अवैध बस्तियां बनाई गई हैं।