Action

जनता दरबार में जनहित में अवैध रूप से पटाखों का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर डीएम सविन बंसल ने की बड़ी कार्यवाही

देहरादून: जनता दरबार में जनहित में अवैध रूप से पटाखों का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर डीएम सविन बंसल ने की बड़ी कार्यवाही

इस संवाददाता द्वारा देहरादून के जिलाधिकारी के जनता दरबार में दिनोंक- 14/10/2024 को जनहित में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि देहरादून के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में रिहायशी कालोनी में एक अवैध पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होने से बचा।

यह स्थिति देहरादून में अन्य अनेकों स्थानों पर है, दीपावली पर होलसेल एवम् रिटेल में पटाखे बेचने वाले देहरादून के साथ ही देहरादून के अलावा अन्य राज्य के जिलों से भारी मात्रा में आतिशबाजी खरीद कर लाते है और रिहायशी क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में उनका अवैध रूप से उनका भंडारण कर लिया जाता है, इसलिए जैसा हादसा ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में रिहायशी कालोनी में एक अवैध पटाखा गोदाम में हुआ है ईश्वर ना करें जो लोग आबादी, रिहायशी क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में अवैध रूप से भंडारण करते है वहा भी ऐसा हादसा होने के कारण बड़ी क्षति हो सकती है।

Oplus_131072
Oplus_131072

अतः माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजन की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है, इसलिए बाजारों, कालोनियों, आबादी वाले रिहायशी क्षेत्रों में होलसेल एवम् रिटेल का कार्य करने वाले जो अपने गोदामों और मकानों में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण करते है, आमजन के हित को देखते हुए उनको लाईसेंस जारी नही किए जाएं, इसलिए जो उचित पात्र हो उन्हें ही आतिशबाजी के लाईसेंस जारी किए जाए, जनहित में कार्यवाही करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर आज दिनांक 23/10/2024 को देहरादून शहर में अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्रवाई।

जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा कहा गया कि त्यौहार की सीजन पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को बख्शा नहीं जाएगा, जनमानस की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी और अधिकारी/टीम नियमित गश्त पर रहेंगे।

आज की कार्यवाही में एक कॉम्प्लेक्स में अवैध रूप से संचालित पटाखे का गोदाम सीज किया गया,संचालित गोदाम पर नहीं मिला स्टॉक रजिस्टर एवं लाइसेंस,कार्यवाही में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम शामिल थी।

जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह को टीम के साथ कड़ी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने आज टीम साथ आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर बॉक्स के गोदाम पर छापामारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमित पर कार्यवाही करते हुए गोदाम को सीज कर दिया।

जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया।

जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *