national

दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई,14 लोगों को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद एहतियात के तौर पर आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली कराया गया।

ताजा जानकारी के मुताबिक, इमारत ढहने के बाद मलबे में कुछ वाहन फंसे हुए हैं। वहीं, फायर सर्विस ने पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं, हालांकि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Related Articles

Back to top button