*देहरादून अवैध शस्त्रों के साथ भय का माहौल बनाने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*
*अलग- अलग थाना क्षेत्रों से अवैध खुँखरियों के साथ 06 अभियुक्त गिरफ़्तार*
*अभियुक्तों के क़ब्ज़े से 06 अवैध खुँखरियां की गई बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं कड़े निर्देश। इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है :-
*1-कोतवाली पटेलनगर*
*अवैध शस्त्र (खुँखरियों) के साथ 04 संदिग्धो को धर दबोचा*
दिनांक 27,28/01/2024 को थाना पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की अलग-अलग कार्यवाही के दौरान चीता पुलिस टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से 04 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये पाया गया जिन्हें चैक करने पर उनके कब्जे से अलग अलग 04 अदद अवैध खुंखरियां बरामद हुई।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-सौरभ पुत्र राजेश निवासी निकट ग्रीन एवेन्यू पट्टियो चन्द्रबनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष।
2-दीपक पुत्र चुन्नी लाल निवासी म0नं0-251 चमनपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरदून उम्र- 25 वर्ष।
3-सलमान पुत्र मौहम्मद निवासी मेहूँवाला छोटी मस्जिद के पास सीमाद्वार जाने वाली रोड थाना पटेलनगर देहरादून उम्र- 28 वर्ष।
4-रोहित पुत्र बाबूराम निवासी ट्यूवबैल नं0-04 ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष ।
*बरामदगी*
04 अदद नाजायज खुँखरी
*2- वसंत विहार*
*अवैध खुखरी के साथ 01 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार*
*विवरण गिरफ़्तार अभियुक्त*
संदीप मुलानी पुत्र सुमन मुलानी निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
अवैध खुखरी = 01
*3-थाना रायपुर*
अवैध खुंखरी के साथ एक व्यक्ति को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
*विवरण गिरफ़्तार अभियुक्त*
बॉबी कुमार पुत्र धन प्रसाद निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला थाना रायपुर देहरादून
*बरामदगी*
01 अवैध खुंखरी