विशेष

देहरादून:ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने पूर्व में 25 आज 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

देहरादून: ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

Oplus_16777216

देहरादून, 12 जुलाई 2025: उत्तराखंड की धामी सरकार ने धर्म की आड़ में ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ युद्धस्तर पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के दूसरे दिन शनिवार को देहरादून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से 10 व्यक्ति अन्य राज्यों के हैं, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो साधु-संतों का वेश धरकर विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी करते हैं।

Oplus_16777216

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 23 ढोंगी बाबाओं में शामिल हैं:

सरदारों पुत्र सुखलाल, निवासी मद्रासी कॉलोनी, देहरादून, उम्र 58 वर्ष

लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह, निवासी गोविंदगढ़, देहरादून, उम्र 38 वर्ष

शिव कुमार पुत्र बेचन लाल, निवासी नई बस्ती, देहरादून, उम्र 49 वर्ष

मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 44 वर्ष

गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह, निवासी कवाली रोड, देहरादून, उम्र 61 वर्ष

माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र, निवासी पटेल नगर, देहरादून, उम्र 64 वर्ष

सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह, निवासी नई बस्ती, देहरादून, उम्र 45 वर्ष

अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह, निवासी हरिद्वार, उम्र 59 वर्ष

महेंद्र पुत्र कालू, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष

वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह, निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष

मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 58 वर्ष

संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह, निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ, निवासी भानियावाला, देहरादून

मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित, निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल

हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद, निवासी ऋषिकेश, देहरादून

राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल, निवासी लक्सर, हरिद्वार

रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी, निवासी दरभंगा b, बिहार

अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा, निवासी मोथरावाला, देहरादून

गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ, निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल

गुलशन नाथ पुत्र फूलनाथ, निवासी सिरसा, हरियाणा, उम्र 31 वर्ष

संदीप नाथ पुत्र महावीर, निवासी सिरसा, हरियाणा, उम्र 22 वर्ष

पामती नाथ पुत्र जागर नाथ, निवासी सहसपुर, देहरादून, उम्र 42 वर्ष

बल्लू पुत्र टिपरनाथ, निवासी सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

पुलिस की सख्ती और भविष्य की योजना

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ये व्यक्ति न तो अपने दावों को सिद्ध कर पाए और न ही उनके पास कोई धार्मिक या ज्योतिषीय ज्ञान अथवा वैध दस्तावेज थे। पुलिस ने इन्हें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है। अभियान के पहले दिन 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल था।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध साधु या धार्मिक व्यक्ति की गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें। ऑपरेशन कालनेमि को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि धार्मिक शोषण को रोका जा सके और उत्तराखंड की धार्मिक गरिमा बनी रहे।

मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में ठगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सरकार सामाजिक सौहार्द और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।” 

यह अभियान न केवल ठगी करने वालों पर नकेल कसेगा, बल्कि कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा।

Related Articles

Back to top button