Action

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कप्तान अजय सिंह का रुख सख्त

*यातायात नियमों के उल्लंघन पर एसएसपी दून का सख्त रुख जारी*

*आज से शुरू हुए विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 198 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही*

 *सभी 198 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर की गई उनकी कॉउंसलिंग*

*ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विगत 2 वर्षों की तुलना में वर्ष 2024 में दून पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई*

*वर्ष 2022 में 685, वर्ष 2023 में 756 तथा वर्ष 2024 में 10 माह के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव में 1226 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार*

*यातायात नियमों के उल्लंघन में वर्ष 2024 में अब तक ड्रोन कैमरों के माध्यम से 5808, ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहनो से 7007, कैमरों से 37661 वाहन चालकों के किये चालान*

*वर्ष 2024 में अब तक यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 1,21,131 (एक लाख इक्कीस हज़ार एक सौ इकतीस) वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही*

*विगत 02 माह के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 2265 लोगो को थाने लाकर की गई कार्यवाही*

एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा अभियान के प्रथम दिन प्रभावी कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट के 117, रेश ड्राइविंग में 04, यातायात नियमो का उल्लंघन में 70 तथा नाबालिक द्वारा वाहन चलाने में 07, कुल 198 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान सभी 198 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 193 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 

ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विगत 02 वर्षों की तुलना में वर्ष 2024 में 10 माह के दौरान दून पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। ड्रंक एंड ड्राइव में पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में 685 वाहन चालकों, वर्ष 2023 में 756 वाहन चालको तथा वर्ष 2024 में 10 माह के दौरान 1226 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित वाहनो को सीज किया गया। 

इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा निरंतर 03 ड्रोन कैमरों, 03 चौपहिया इंटरसेप्टर वाहन तथा दो बुलेट इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौराहों में स्थापित किये गए RLVD, ANPR तथा SVDS कैमरों के माध्यम से भी यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किये गए। वर्ष 2024 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ड्रोन कैमरो के माध्यम से 5808 चालान, ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहनो के माध्यम से 7007 चालान तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्थापित कैमरो की सहायता से 37661 वाहन चालकों के चालान किए गए। वर्ष 2024 में अब तक जनपद पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 121131 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

इसके अतिरिक्त विगत 02 माह के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 2265 लोगो को पुलिस द्वारा थाने लाकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *