भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
समस्त मामला इस प्रकार हैं कि लोक सूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून से देहरादून के 100 वार्डो की स्वच्छकार समितियों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों के वेतन आदि से संबंधित सूचना राज्यहित जनहित में विभागीय प्रमाण सहित यह सच्चाई जानने के लिए मांगी गई कि उनके नाम का वेतन उन्ही को मिल रहा हैं या नहीं?
सूचना के अधिकार के अंतर्गत राज्य हित जनहित में मांगी गई सूचनाएं:-
1- यह कि प्रत्येक वार्ड का नाम/नंबर/पार्षद का नाम,दल या निर्दलीय तथा जिस क्षेत्र में स्थित हैं विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
2- यह कि प्रत्येक वार्ड में जितने भी सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं उनकी संख्या, उनके नाम उनकी जाति तथा उनके आधार कार्ड प्रत्येक वार्ड के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
3- यह कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी को जितना-जितना भी वेतन तथा जो-जो सुविधाएं दी जाती हैं प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मचारी के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
4- यह कि बिंदु संख्या 3 के अनुसार सफाई कर्मचारी को जिस माध्यम चैक आदि से वेतन दिया जाता हैं विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
5- यह कि माननीय मेयर नगर निगम देहरादून के माध्यम/संस्तुति से समस्त 100 वार्डो में जितने भी सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं उनकी संख्या, उनके नाम उनकी जाति तथा उनके आधार कार्ड प्रत्येक वार्ड के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
6- यह कि बिंदु संख्या 5 के अनुसार प्रत्येक सफाई कर्मचारी को जितना-जितना भी वेतन तथा जो-जो सुविधाएं दी जाती हैं प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मचारी के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।
लोक सूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून के उत्तर का इंतजार है कि आखिर क्या सूचनाएं आती हैं तथा इस संबंध में तीन अन्य अथॉरिटीज में भी संबंधित मामलें में पत्राचार किया गया हैं।