uttarkhand

देहरादून में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून। देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बौछारों का सिलसिला जारी है। दून में दिनभर बादल छाये रहने के बाद शाम को जोरदार वर्षा हुरई। जिससे चौक-चौराहे जलमग्न हो गए।

बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।

खासकर प्रिंंस चौक व गांधी रोड पर भारी मात्रा में बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। कई जगह नालियां ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भी सड़क पर बहता रहा और पैदल चलने वालों से लेकर दुपहिया वाहन सवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश बंद होने के बाद सड़कों से पानी निकल गया।

Related Articles

Back to top button