गैस कटर का प्रयोग कर निकाला गया शव
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत की लेकिन शवों काे बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद शव को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया।
10 लोगों की मौत
महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए कोरबा से प्रयागराज आ रहे थे। जबकि बस श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई।
वाहन में बुरी तरह फंसे थे शव
बैग से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से छितिर-बितिर हो गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया है। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिरे। बताया जा रहा है कि कई शवों के हाथ टूट गए थे तो कुछ का सिर फट गया। शवों को बोलेरो से निकालने में 3 घंटे का समय लगा। वहीं बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।