विशेष

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन:जुलाई 2021 तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन 25 करोड़ लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी खुराक

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन का इंतजार हो रहा है,अकेले भारत में एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो चुकी है जबकि अभी तक 65 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण का शिकार हो गए हैं ।
आज संडे संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन पर विस्तार से बात की भारत में कोरोना वैक्सीन के आने के बारे में उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की उच्च स्तरीय टीम लगातार काम कर रही है डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि देश में कोरोना की वैक्सीन जुलाई 2021 तक आ सकती है । उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीन के पहली खेप में 400 से 500 मिलियन खुराक आ सकती है
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस खुराक से देश के लगभग 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इस बारे में भी काम कर रही है कि वैक्सीन आने के बाद इसे किस तरह से लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा, उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक समान वैक्सीन देने पर भी सरकार का विशेष ध्यान है ।