ब्रेकिंग

चमोली:SO नरेन्द्र और उनकी टीम ने रोड से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई राजस्थान की बस के 28 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला बाहर(वीडियो)

सड़क पर अनियंत्रित हुए यात्रियों के वाहन को थाना गोविंन्द घाट पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित बाहर निकालकर दिया मित्रता सेवा सुरक्षा का संदेश।

आज दिनांक 29-4-24 को 112 द्वारा सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुंचे।

 

थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत और उनकी टीम ने तत्काल राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के बस के अन्दर फंसे राजस्थान कुल 28 यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया।

सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Back to top button