विशेष

सुरेश भट्ट बनें उत्तराखंड प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रधानमंत्री मोदी के खास लोगों में शुमार हैं

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा सुरेश भट्ट को उत्तराखंड का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व सुरेश भट्ट हरियाणा में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन के पद पर थे और हाल ही में उनके इस पद से हटने के बाद से ही चर्चा चल रही थी कि उन्‍हें उत्‍तराखंड में महामंत्री पद सौंपा जा सकता है।
गौरतलब हैं कि सुरेश भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास लोगों में शुमार हैं तथा सुरेश भट्ट की रणनीति के दम पर ही 2014 में भाजपा ने पहली बार हरियाणा में नौ लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, वर्ष 2019 में सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाया था। सुरेश भट्ट के बारे में कहा जाता है कि वे चुपचाप काम करने वाले नेता है तथा इनके द्वारा अल्मोड़ा में विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी ।
मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड भाजपा में प्रदेश महामंत्री के तीन पद हैं। इनमें से एक पद बंशीधर भगत के अध्यक्ष पद ग्रहण करने और उनके जरिए प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति की घोषणा के बाद से ही रिक्त चल रहा था। इस रिक्त पद सुरेश भट्ट की नियुक्ति की गई है।