एक्सक्लूसिव

सुपर एक्सक्लूसिव:लॉकडाउन में देसी ठेके से अवैध रूप से शराब सप्लाई में ठेकेदार/मालिक के विरुद्ध आई.जी गढ़वाल ने कार्यवाही हेतु दिये कड़े आदेश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आपके न्यूज पोर्टल thechaukidar द्वारा दिनाँक 28-4-2020 को लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेचने/सप्लाई करने वालों पर जनहित में ख़बर प्रकाशित की थी कि ‘ ‘लॉकडाउन में देसी ठेके से अवैध रूप से शराब बेचने ले जाने पर सिर्फ़ सेल्समैन पर FIR कब होगी ठेके के मालिक पर FIR आई.जी.को शिकायत ‘


उपरोक्त मामले में इस संवाददाता द्वारा जनहित राज्यहित में शिकायत करने पर आई.जी. गढ़वाल अजय रौतेला द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को आदेशित किया गया है कि भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें दिनांक 7-4-2020 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा बरामद की गई अवैध देशी शराब में गिरफ्तार अभियुक्तों पर जिस देसी शराब के ठेके से शराब लाकर अवैध रूप से बेची जा रही थी उस ठेके के मालिक ठेकेदार के विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकृत कराने हेतु अनुरोध किया गया है ।
अतः आवेदक उक्त का शिकायती पत्र इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि आवेदन पत्र के संबंध में इस बात की भी जानकारी कराई जाये कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा देशी शराब किस ठेके से लाई गई है तथा उस ठेके के ठेकेदार/मालिक की संलिप्तता के संबंध में विधिक परीक्षण कराकर नियमानुसार यथोचित कार्रवाही कराना सुनिश्चित करें ।