एक्सक्लूसिव

सुपर एक्सक्लुसिव:शहरी विकास विभाग के आवारा बेजुबानों के चारे की व्यवस्था हेतु MNA को कार्यवाही हेतु निर्देश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं गाय बछड़े आदि भूख से बेहाल परन्तु उत्तराखण्ड के नगर निगमों/पालिकाओं के कांजी हाऊस में इन बेजुबानों के लिए चारे आदि की व्यवस्था पर क्या ध्यान हैं किसी जिम्मेदार का ? ये बेजुबान तो मात्र ईश्वर के ही भरोसे ।


मामला इस प्रकार हैं कि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं गाय बछड़े आदि भी भूख से बेहाल है क्योंकि पहले आमजनता इनको खाने हेतु काफी कुछ डाल देती थी परंतु अब स्थिति सबकी खराब है इसलिए इन आवारा पशुओं हेतु पहले जैसी खाने की व्यवस्था नहीं है ।


इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही गंभीर और संवेदनशील मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है इसलिए न्यायहित में उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों के नगर निगमों नगर पालिकाओं के कांजी हाउसो आदि में इन आवारा पशुओं गाय बैल बछड़े आदि हेतु चारे आदि की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।


आयोग में इस अत्यंत ही गंभीर मामले की सुनवाई डबल बेंच में की गई और मामले की गंभीरता देखते हुए आयोग के सदस्यों न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा तथा आर.एस. मीना द्वारा तत्काल बेजुबानों के चारे आदि की व्यवस्था हेतु सचिव शहरी विकास उत्तराखंड शासन को समस्त उत्तराखंड में कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए ।
शहरी विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा इस अत्यंत गंभीर मामले में जनहित में तत्काल नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को कोरोना संक्रमण के बाद सड़कों पर घूमने वाले भूखे आवारा बेजुबान पशुओं के चारे आदि की कांजी हाऊस में व्यवस्था हेतु आदेश जारी ।

Related Articles

Back to top button