भूपेन्द्र कुमार लक्षमी
बहुत ही शर्मनाक सोशल मीडिया में टिक टॉक के माध्यम से लॉकडाउन में दिव्यांगों की भावनाओं को आहत कर उनका सरेआम मजाक उड़ाया जा रहा है
हरिद्वार निवासी एक दिव्यांग भाई सुभाष सिंह बानी द्वारा इस संवाददाता को व्हाट्सएप के माध्यम से लिखकर और वीडियो भेजा गया कि ” एक वीडियो आपको शेयर कर रहा हूं जहां हम दिव्यांग पूर्ण तरीके से घर में बैठकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं वही हम दिव्यांगों की यह टिक टॉक पर मजाक बनाई जा रही है”
टिक टॉक का वीडियो जो इस संवाददाता को भेजा गया उसमें भी स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि टिक टॉक के माध्यम से कई लोग महिला, पुरुष, युवक आदि दिव्यांगों का मजाक उड़ा रहे हैं जैसे कि शरीर से ठीक-ठाक लोग सड़क पर लॉकडाउन के दौरान निकल रहे हैं परंतु जैसे ही उन्हें पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज आती है या पुलिस के आने की भनक लगती है तो वह तुरंत हाथ पैरों से नाटक कर दिव्यांग बनकर अपने को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया में तरह की वीडियो वायरल कर दिव्यांगों का मजाक उड़ा कर उनकी भावनाओं को सरेआम आहत किया जा रहा है ।
इस तरह की टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाही करने तथा इस संबंध में न्यायहित में रोक लगाने के आदेश जारी कर कार्यवाही करने हेतु इस संवाददाता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) उत्तराखंड जिलाधिकारी देहरादून और उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को व्हाट्सएप तथा ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी गयी हैं ।