भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले चुका है और देश के जाने-माने संत और गो कथा वाचक श्री गोपाल मणि महाराज ने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र और गोबर से नहाते हुए खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है तथा वीडियो में गोबर से नहाते हुए कह रहे हैं कि गोमूत्र और गोबर से नहाने से करो कोरोना संक्रमण दूर हो जाता है मामला बहुत ही गंभीर है परंतु फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं ।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार है कि कोरोना संक्रमण हमारे देश में तो क्या पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुका है लाखों लोगों की इस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है ओर विश्व के हर देश के डॉक्टर विशेषज्ञ इस संक्रमण से बचाव हेतु इसका ईलाज/वैक्सीन की खोज में जुटे हुएव हैं । वही दूसरी ओर और देश के जाने-माने संत और गो कथा वाचक श्री गोपाल मणि महाराज ने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र और गोबर से नहाते हुए खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है तथा वीडियो में गोबर से नहाते हुए कह रहे हैं कि गोमूत्र और गोबर से नहाने से कोरोना संक्रमण दूर हो जाता है मामला बहुत ही गंभीर है परंतु संत श्री गोपालमणि जी के ज्ञान पर फिर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं बाकी जो कोरोना पर भृम फैला रहा हैं उन पर झटपट मुकदमा दर्ज ओर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं ।
वीडियो:
संत श्री गोपाल मणि जी का दावा है कि इस प्रकार गो मूत्र तथा गाय के गोबर से नहाने से कोरोना जैसी बीमारी आपके नजदीक नहीं आएगी साथ ही उनके द्वारा COW यानी गाय की परिभाषा समझाते हुए कहा कि COW में C का मतलब corona, O से Out और W से World है । इसका अर्थ हुआ कि Corona out from World हैं यानी कोरोना दुनिया से चला जा ओर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर वीडियो जारी कर लोगों से कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र और गोबर के मिश्रण से नहाने का आह्वान किया है जबकि सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि कोरोना से संबंधित भ्रामक जानकारी और खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट या प्रकाशित करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ ‘आईटी एक्ट’ में मुकदमा दर्ज किया जाएगा परंतु सरकार द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद श्री गोपाल मणि महाराज द्वारा इस प्रकार का एक भ्रामक वीडियो शेयर किया जा रहा है इस बात में तथ्य हो सकते हैं कि गाय के गोबर और गोमूत्र में बैक्टीरिया मारने की क्षमता अन्य जानवरों के मुकाबले कई गुना अधिक होती है लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि गाय के गोबर और गोमूत्र से स्नान करने पर कोरोना जैसे वायरस से बचा जा सकता है ना ही इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार है बावजूद इसके संत श्री गोपाल मणि पर पुलिस प्रशासन ने अभी तक और कोई कार्रवाई नहीं की है ।
इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि मामला अत्यंत ही गंभीर ओर आमजनता से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले में तत्काल जनहित में कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया दिया गया । इस संवाददाता द्वारा आयोग के आदेश पारित होने के पश्चात डीआईजी/एसएसपी देहरादून के यहां सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर मानव अधिकार आयोग के आदेश के पश्चात क्या कार्रवाई की गई के सम्बन्ध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।