विशेष

विशेष:सरकारी थोक मंडी में आज फल सब्जी के भाव ओर रिटेल में क्रेता अधिकतम कितने % के लाभ पर बेच सकते हैं मुनाफाखोरों की करें शिकायत होगी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के आज के फल सब्जियों के थोक भाव और दुकानदार ठेली वाले आदि अधिकतम थोक खरीद रेट से लगभग 30% मुनाफे पर ही फल सब्जियां बेच सकते हैं ।


जैसे कि थोक रेट लिस्ट के अनुसार आलू 22 रु प्रति किलो हैं तो रिटेल दुकानदार उसको लगभग 30 रु किलो बेच सकता है औऱ जैसे कि प्याज थोक रेट लिस्ट के अनुसार 15 रु प्रति किलो है तो रिटेल दुकानदार उसको लगभग 20 रु किलो बेच सकता है ।
कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय थपलियाल द्वारा बताया गया कि लगभग 30% मुनाफे पर ही फल सब्जियां बेची जा सकती है तथा इससे अधिक मुनाफा लेने वालों पर कार्यवाही होगी और अगर कोई किसी की मुनाफाखोरी की शिकायत करता है तो उस मुनाफाखोर पर आवश्यक कार्रवाई होगी और उस दुकानदार को ब्लैकलिस्ट कर उसका थोक सब्जी मंडी में आने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई अलग से की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button