विशेष

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा कॉन्स्टेबल शिव के साथ राजभवन में कार्यरत 2अन्य को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु किया सम्मानित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजभवन में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले राजभवन के तीन अधिकारियों/कार्मिकों को सम्मानित किया। राज्यपाल मौर्य के निर्देशों के क्रम में राजभवन में इस वर्ष से नई परम्परा का आरम्भ किया गया है। इस वर्ष से प्रत्येक वर्ष राजभवन में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि नैनीताल प्रवास के दौरान भी राज्यपाल ने 09 अधिकारी/कार्मिकों को सम्मानित किया था। 
राज्यपाल मौर्य ने इस वर्ष राजभवन में कार्यरत उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित, चीफ फार्मासिस्ट जगदीश चन्द्र देवराड़ी तथा कॉस्टेबल शिव कुमार को उनकी उत्कृष्ट शासकीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 
उल्लेखनीय हैं कि कॉन्सटेबल शिव कुमार पहले भी कई दफा उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किये जा चुके हैं ।
राज्यपाल ने कहा कि सत्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी तथा कार्मिक सभी के लिये प्रेरणास्रोत है। 
साथ ही इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के कार्मिकों को दीपावली पर्व के उपहार भी भेंट किये तथा शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button