ब्रेकिंग

दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त के घर पर दून पुलिस ने बजवाया ढोल (देखिए वीडियो)

*दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त के घर पर दून पुलिस ने बजवाया ढोल*

*आज फिर दून पुलिस ने बजवाए ढोल*

*दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त के घर पर उसकी संपत्ति की कुर्की की उद्घोषणा कर ढोल नगाड़ो के साथ पहुँची दून पुलिस*

 *अपराधियों का ढोल भी बजेगा और पोल भी खोलेगी दून पुलिस: एसएसपी अजय सिंह देहरादून*

*थाना प्रेमनगर*

थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत अपराध संख्या नंबर 176/2023 धारा 376,504,506 आईपीसी में अभियुक्त मनदीप मौर्य पुत्र शिवराम मौर्य निवासी 124 सुमन नगर धर्मपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर फरार चल रहा है उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व संपत्ति की कुर्की हेतु आज माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की की उद्धोषणा का आदेश अंतर्गत 82 सीआरपीसी लेकर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया गया तथा अभियुक्त के घर व आस पास ढोल बजाकर मुनादी करवाई गई l

 *नाम पता अभियुक्त* 

मनदीप पुत्र शिवराम मौर्य निवासी 124 सुमन नगर धर्मपुर नेहरू कॉलोनी देहरादून l

*पुलिस टीम-*

1. अप0उ0नि0 गिरीश चंद्र 

2. का0नि0 188 मनीष

Related Articles

Back to top button