ब्रेकिंग

ब्रेकिंग: दिल्ली हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना एलर्ट पर समस्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक अवकाश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कोरोना वायरस का भय, उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद परन्तु जारी रहेंगी बोर्ड परीक्षाएं।
देहरादून।कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मचे हाहाकार के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इसके अलावा हालांकि आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है किंतु स्वाभाविक रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टियां रहेंगी ऐसा माना जा रहा है।
गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।