भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का आज निधन हो गया। दिल्ली में अपोलो अस्पताल में उन्होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली। भजन गायक पिछले 3 महीनों से बीमार थे और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां नरेंद्र चंचल का लंबे समय से इलाज जारी था।
कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ चंचल ने हिंदी फिल्मों में कई गाने भी गाएं। भजन गायकी में चंचल एक खास स्थान रखते थे बॉलीवुड में उनका सफर राज कपूर के साथ शुरू हुआ. फिल्म ‘बॉबी’ में उन्होंने ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ गाया था इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म आशा में गाए माता के भजन चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं, से जिसने रातों रात चंचल को मशहूर बना दिया।
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह एक धार्मिक माहौल में पले-बड़े हुए, जिसकी वजह से उनको भजन कीर्तिन गाने का शुरू से ही शौक था।