national

सिडनी टेस्ट मैच के बीच भारत को लगा झटका, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट मैच के बीच भारत को झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है। जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर जाते देखा गया। पहला सेशन खत्म होने के बाद वह अंदर आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद बाहर चले गए। 

बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है और अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

पहले सेशन में भी थे बाहर

भारतीय गेंदबाज छाए

सिडनी टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया और पहली पारी में 185 रन ही बना पाए। लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से ये स्कोर पार कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। दूसरे दिन टीम इंडिया पूरे जोश के साथ उतरी और ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ने उसे झटके पर झटके दे दिए।

Related Articles

Back to top button