national

फडणवीस ने चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “बाज की असली उड़ान बाकी है.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे बोल चुके हैं, अगर चुनाव में कोई पार्टी ज्यादा सीट ले आती है तो उनका ही नेता सीएम बने ये जरूरी नहीं है।

वहीं, देवेंद्र फडणवीस के समर्थक चाहते हैं कि वो सीएम बनें। मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। फडणवीस ने शनिवार को चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “बाज की असली उड़ान बाकी है…।”

वायरल हुई साल 2019 का वीडियो
वीडियो की शुरुआत साल 2019 के उस स्पीच से होती है जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मै समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।”  फडणवीस की यह बात सोशल मीडिया पर शनिवार को काफी वायरल हुई।

फडणवीस के परिवारवालों ने क्या कहा?

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के परिवारवालों को पूरा भरोसा है कि वो सीएम बनेंगे। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस की मां को भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। उनकी मां, सरिता फडणवीस ने कहा, “बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। उसने ना खाने की परवाह की न सोने की परवाह की। वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा।”

वहीं, उनकी पत्नी दिविजा फडणवीस ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं, हमें इतना समर्थन दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हमें समर्थन देते रहें। हम जनता के लिए काम करेंगे। मुझे यकीन है कि बीजेपी महाराष्ट्र को महान बनाने के लिए जो भी करना होगा, वह करेगी। पिता के सीएम पद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग बैठकर निर्णय लेंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा वो बढ़िया ही होगा।”

46 सीटों पर सिमटी महाविकास अघाड़ी
बात करें चुनाव रिजल्ट की तो भाजपा 132 सीटों पर जीतने में कामयाब रही। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 57 सीटों पर विजयी हुई। एनसीपी (अजित पवार गुट) 41 सीटें मिली। वहीं, महाविकास अघाड़ी दल को 46 सीटें मिली है।