एक्सक्लूसिव

एसएसपी दून के निर्देश में चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत अभियान में सवा किलो चरस के साथ 1तस्कर गिरफ़्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डॉ.योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षका नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ओर 1 किलो 250 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग रु 1,15000/-)के साथ अभियुक्त देव चन्द्र रावत पुत्र स्व0 कुन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम भडकोट तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी को गिरफ़्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button