एक्सक्लूसिव

दून एसएसपी डॉ योगेन्द्र रावत लापरवाही पर सख़्त चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाज़िर ओर दो पीएसी कर्मियों पर भी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डॉ योगेन्द्र रावत द्वारा रात्रि में नगर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण, रात्रि पिकेट व गश्त डृयूटी में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर चौकी प्रभारी सहित 04 पुलिस कर्मियों को किया लाईनहाजिर, 02 पी0ए0सी0 कर्मियों के विरुद्ध भी की गयी कार्यवाही।
दिनांक 28-12-20 की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने प्राइवेट वाहन से जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रि में नियुक्त गश्त व पिकेट डृयूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रायपुर तथा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बालावाला तथा बाजार क्षेत्र में पिकेट डृयूटी में नियुक्त उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, चौकी प्रभारी बालावाला/मुख्य आरक्षी विजय जखमोला, थाना पटेलनगर/का0 लक्ष्मण सिंह, थाना रायपुर तथा का0 आदेश कुमार, थाना पटेलनगर को डृयूटी के दौरान लापरवाह पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया, साथ ही ड्यूटी में नियुक्त दो पी0ए0सी0 कर्मियों का0 पवन कुमार 31वी वाहिनी पी0ए0सी0 तथा का0 देवेंद्र, 31 वी वाहिनी पी0ए0सी0 को आदेश कक्ष में पेश होने हेतु पुलिस लाइन भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि डृयूटी के प्रति किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जायेगा तथा डृयूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।