national

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच में जुटी

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के एक दिन बाद दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले। 

इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी। दिल्ली पुलिस ने कहा 

“आज फिर डीपीएस आरके पुरम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज सहित दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला।”

पुलिस के मुताबिक आज सुबह 6:12 बजे स्कूलों को एक ग्रुप मेल मिला। पुलिस ने कहा कि स्कूल को आज सुबह 6:12 बजे चिल्ड्रेनऑफल्लाह@आउटलुक डॉट कॉम से बैरी अल्लाह के नाम से एक ग्रुप मेल प्राप्त हुआ। 

दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुटी

स्कूलों को मिले बम धमकी वाले ईमेल में कहा गया है कि अल्लाह अपनी सजा का विरोध करने के आपके प्रयासों को देखता है। लेकिन वे व्यर्थ हैं। क्योंकि कोई भी नश्वर प्राणी अल्लाह के फैसले से बच नहीं सकता है। 

धमकी भरे ईमेल में लिखी ये बात

पैगंबर मोहम्मद उन सभी को दुनिया में दुश्मन घोषित करते हैं जो अल्लाह के खिलाफ जाते हैं। हम देखते हैं कि हमें रोकने की आपकी कोशिश काम नहीं करेगी। पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की इजाजत दी है।

 

मेल में कहा गया है कि शनिवार को जब छात्र आपकी इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा। हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है। वे अपने लक्ष्य से असफल नहीं होंगे। हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं। वे पूरा करेंगे उनका काम। 

बम की सूचना के बाद स्कूलों को कराया गया खाली

शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली भर के 30 स्कूलों को फर्जी बम धमकी वाले ईमेल मिले। डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला कि स्कूलों को भेजे गए ई-मेल देश के बाहर से तैयार किए गए थे। सूचना मिलने पर स्कूलों को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने स्थानों पर जांच की। 

धमकी भरे ईमेल ने माता-पिता और कर्मचारियों के बीच चिंता बढ़ा दी, हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि जांच जारी है और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता बनी हुई है। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली है। 

राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को बाधित करने वाले इस तरह के खतरों का यह पहला उदाहरण नहीं है, जो मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता को रेखांकित करता है। 

शुक्रवार को जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें पश्चिम विहार का भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी का कैंब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश का दिल्ली पब्लिक स्कूल और डिफेंस कॉलोनी का दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल हैं। 

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को निशाना बनाकर बार-बार होने वाली बम धमकियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। केजरीवाल ने बच्चों पर संभावित मनोवैज्ञानिक और शैक्षणिक प्रभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाएं लगातार जारी रहीं तो इससे उनकी पढ़ाई और कल्याण बाधित हो सकता है। 

इससे पहले 19 नवंबर को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को बम के खतरों और संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सहित एक व्यापक कार्य योजना विकसित करने का निर्देश दिया था। अदालत ने इन निर्देशों को पूरा करने के लिए आठ सप्ताह की समय सीमा तय की। 

इस साल राजधानी में बम की धमकी के मिले ईमेल

अगस्त: एनसीआर में 100 अस्पतालों व शॉपिंग माल को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल। 

एम्स और सफदरजंग, वसंत कुंज में फोर्टिस, राजेंद्र नगर में सर गंगा राम और द्वारका में मणिपाल अस्पताल को धमकी मिली। 

मई: एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल मिली। 

दिसंबर: दिल्ली के करीब 44 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *