भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड के जिला देहरादून आराघर धर्मपुर सब्जी मंडी से फव्वारा चौक विधानसभा जाने वाली सड़क पर सब्जी मंडी से कुछ ही दूरी पर बायी और एक SHRI SADHU Plaza नामक प्लाजा में चल रहे CILLI’Z RESTRO नामक रेस्टोरेंट के प्रबंधक मालिक द्वारा बाहर फुटपाथ एवं मुख्य सड़क पर ही दुपहिया, चौपहिया वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग करवाना जबकि मुख्य मार्ग होने के कारण हर वक्त गाड़ियों की आवाजाही रहती हैं. आमजनता की जान से खेल रहा हैं ये रेस्टोरेंट संचालक क्योंकि फुटपाथ पर वाहन पार्क करवाने के कारण फुटपाथ पर चलने वाला फुटपाथ छोड़कर सड़क पर चलने लगेगा जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती हैं परन्तु रेस्टोरेंट संचालक को इस क्या लेना वो तो रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर अपना माल बेच रहा हैं।
सम्पूर्ण वाक्या यह है कि देहरादून के आराघर धर्मपुर सब्जी मंडी से फव्वारा चौक, विधानसभा जाने वाले मुख्य मार्ग पर मंडी से कुछ ही दूरी पर बायी और एक SHRI SADHU Plaza नामक प्लाजा में चल रहे CHILLI’Z RESTRO नामक रेस्टोरेन्ट के मालिक प्रबंधक द्वारा प्लाजा रेस्टोरेंट के बाहर बने फुटपाथ एवं मुख्य मार्ग पर ही ग्राहकों के दोपहिया, चौपहिया वाहन पार्क करवाएं जा रहे हैं जिस कारण आम लोगों की जान का स्पष्ट खतरा बना हुआ है क्योंकि एक तो उस सड़क की चौड़ाई कम है और उस सड़क पर लगभग हर समय वाहनों की आवाजाही रहती है दूसरे वह सड़क विधानसभा को भी जाती है इसलिए उस सड़क पर वीआईपी वीवीआईपी लोगों की गाड़ियों की आवाजाही भी लगी रहती है परंतु रेस्टोरेंट के बाहर बिना पार्किंग के अवैध रूप से पार्क दोपहिया, चौपहिया वाहनों द्वारा ईश्वर ना करें कभी भी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि फुटपाथ पर भी अगर गाड़ियां खड़ी है तो पैदल चलने वाला सड़क पर चलेगा और सड़क पर भी दोपहिया चौपहिया वाहन पार्क है जिस कारण पैदल चलने वालों के लिए मुख्य मार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों के कारण कभी भी गम्भीर दुर्घटना घट सकती हैं ।
यह कि विशेषकर लगभग सायं 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक तो स्थिति बहुत ही खराब रहती है वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है क्योंकि रेस्टोरेंट में काफी संख्या में ग्राहक आते हैं और उनके वाहन रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ एवं मुख्य मार्ग तथा सड़क के पार मुख्य मार्ग पर खड़े रहते हैं।
इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही गंभीर और आमजनता से जुड़े मामलें की शिकायत मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में की गयी और निवेदन किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर एवं स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए रेस्टोरेंट प्लाजा के मालिक प्रबंधक के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथ एव मुख्य मार्ग पर चल रही अवैध पार्किंग को बंद करवाने की कृपा करें तथा अगर रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ एव मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से पार्क वाहनों की वजह से कोई भी दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्लाज़ा, रेस्टोरेंट् के प्रबंधक मालिक एवं संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एव यातायात पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों एव सीपीयू कर्मियों की मानी जाए क्योंकि यह सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है न्यायहित जनहित में आमजनता की जान माल की रक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा करें ।
आयोग द्वारा मामलें की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। आयोग के नोटिस पश्चात एसपी ट्रैफिक देहरादून प्रकाश चंद्र द्वारा आयोग में आख्या दाख़िल की गई जिसमें अंकित किया गया कि प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित किया गया क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून द्वारा निर्देशानुसार की गई कार्यवाही की आख्यानुसार यातायात सीपीयू पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट के आसपास सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के नो पार्किंग अंतर्गत चस्पा चालान की कार्यवाही अमल में लाकर वाहनों के चालान किए गए साथ ही रेस्टोरेंट प्रबंधक को चेतावनी देकर सचेत किया गया इस संबंध में थाना डालनवाला प्रभारी निरीक्षक को भी आवश्यक कार्रवाही हेतु पृथक से निर्देशित किया गया है। उक्त प्रश्नगत स्थल पर वर्तमान में यातायात सामान्य बना रहता है किसी प्रकार की अवैध पार्किंग होना प्रकाश में नहीं आया हैं। एहतियातन भविष्य के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक डालनवाला निरीक्षक,सीपीयू/यातायात को आवश्यक कार्रवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं।
यह कि देहरादून पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र द्वारा उपरोक्त आख्या आयोग में गलत प्रस्तुत की गई है ओर खानापूर्ति की गई हैं क्योंकि अभी भी लगातार काफी समय से रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों के रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ पर जो लोगों के पैदल चलने के लिए है तथा ठीक सामने मुख्य मार्ग पर पार्क करवाए जा रहे हैं और यातायात पुलिस क्षेत्रीय पुलिस तथा सीपीयू की बात करें जिनकों अपनी आयोग में दी गयी आख्या में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाना लिख रहे हैं तो वह भी इस ओर से आंखें मूंद निकल जाते है क्योंकि यह एक विधानसभा को जाने वाला आम मुख्य मार्ग है इसलिये यातायात पुलिस क्षेत्रीय पुलिस और सीपीयू वालों का आना जाना लगातार लगा रहता है ।
एसपी ट्रैफिक द्वारा गलत आख्या आयोग में देने के पश्चात शिकायतकर्ता द्वारा आयोग में अपना जवाब दाखिल किया गया कि एसपी ट्रैफिक द्वारा आयोग में गलत आख्या पेश कर खानापूर्ति की गई है शिकायतकर्ता के जवाब के पश्चात आयोग ने एसपी ट्रैफिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।