विशेष

एक्सक्लूसिव:हाईकोर्ट के आदेश सभी लोवर कोर्ट की छुट्टियाँ बढ़ी परन्तु इन छुट्टियों की एवज में भविष्य में होने वाली छुट्टियां रद्द —

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून रजिस्टार जनरल हाईकोर्ट के आदेश 26 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी लोवर कोर्ट बंद रहेंगें आपात स्थिति में सिर्फ रिमांड मजिस्ट्रेट की व्यवस्था होगी बार एशोसिएशनों ने भी अधिवक्ताओं से घर रहने की अपील की हैं कोरोना वायरस के खतरे को देख यह फैंसला लिया गया ।

 

 

हालांकि जिला जज यह तय करेंगे कि किन आवश्यक मामलों में सुनवाई करनी है और किन में नहीं तथा वर्तमान में न्यायालयों के बंद होने के एवज में भविष्य में न्यायालयों में जो छुट्टियाँ होती हैं उपरोक्त अवधि के दौरान सभी न्यायालय आने वाले गर्मियों तथा सर्दियों की छुट्टी में कार्य होगा और भविष्य में होने वाली इन छुट्टियों में अधिकारियों का कोई भी अवकाश स्वीकार नहीं किया जाएगा

Related Articles

Back to top button