भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
लॉकडाउन हेतु देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी खड़े होकर हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं और दूसरी और लॉकडाउन में देहरादून के सालावाला क्षेत्र के भाजपा पार्षद भूपेंद्र कठैत ने किया अपनी बर्थडे पार्टी समारोह का आयोजन और बर्थडे पार्टी में मौजूद निमंत्रितों द्वारा किया गया लगभग हर चीज का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन / लॉकडाउन का उल्लंघन और आयोजित की गई बर्थडे पार्टी में पार्षद ने और भीड़ ने किया मास्क ना लगाने का उल्लंघन।
पार्षद भूपेंद्र कठैत के घर पर बर्थडे पार्टी में मौजूद पार्षदों नेताओं की एक दूसरे से चिपक चिपक कर एक दूसरे को केक खिलाने पार्टी मनाने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई उन्हें देख कर तो ऐसा लगता है लॉकडाउन को लेकर सारे कानून सिर्फ आमजनता के लिए ही है इनके लिए उन कानूनों की कोई अहमियत नहीं हैं ।
एक तरफ लॉकडाउन के समय में भीड़ बुलाकर इस तरह की बर्थडे पार्टी समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं दूसरी और लॉकडाउन में वह पुलिसकर्मी जो लॉकडाउन सफल बनाने के लिए दिन रात आमजनता से जूझ रहे हैं, वह डॉक्टर्स स्वास्थ्यकर्मी जो अपनी जान पर खेलकर आमजनता की जान बचाने में लगे हुए हैं और वह सफाईकर्मी जो अपनी जान पर खेलकर सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं ।
सबसे बड़ी बात कब होगी लॉकडाउन में बर्थडे पार्टी का समारोह आयोजन करने का उल्लंघन करने वाले पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने तथा मास्क ना पहनने का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही ?
कार्यवाही हेतु जनहित राज्यहित देशहित में शिकायत ।