उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल होंगे। सीएम योगी 28 मई को संसद के नए भवन के लोकार्पण समारोह में भी शामिल होंगे।
नीति आयोग के समक्ष उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों की प्रगति के साथ प्रदेश में सौ आकांक्षी विकासखंडों की योजना पर भी बात रखेंगे। यूपी में एमएसएमई के विकास एवं विस्तार, प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन से मिलने वाले निवेश और ढांचागत विकास की उपलब्धि भी बताएंगे।
योगी महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास सहित अन्य मुद्दों पर यूपी की प्रगति बताएंगे। रविवार को सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद उनका वापस लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।