अपराध

उत्तराखंड के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज़

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के जसपुर से विधायक आदेश चौहान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी है । विधायक आदेश चौहान ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई और उनसे अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी गई आदेश चौहान का कहना है कि आरोपी उन्हें कई बार फोन कर परेशान कर चुका है । विधायक से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधायक के मुताबिक, फोन पर उनसे अभद्रता की गई और अज्ञात शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उस नंबर की जांच की जा रही है. इसके लिए एसओजी की सहायता भी ली जा रही है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button