एक्सक्लूसिव

10 फुट की गली में कॉम्प्लेक्स मामलें में जवाब न देने पर एमडीडीए सचिव को सशपथ देना होगा ज़वाब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

सम्पूर्ण मामला इस प्रकार हैं कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 10 फिट की गली में कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण पर मानवाधिकार आयोग की डबल बैंच ने MDDA सचिव को नोटिस भेज जवाब मांगा था क्योंकि 10 फुट की गली में अवैध रूप से एमडीडीए की मिलीभगत से सौजन्य से 4 मंजिले कॉम्प्लेक्स/भवन का निर्माण आखिर कर कैसे दिया गया।
जिला देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड स्वर्गीय श्री नित्यानंद स्वामी के आवास को जाने वाली सड़क से अगली ट्रांसफार्मर के सामने वाली गली में प्रवीन कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति ने एमडीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से कॉम्प्लेक्स/भवन के अगल-बगल,पीछे बिना सेटबैक छोड़े लगभग 10 फुट की गली में स्टिल-पार्किंग सहित 4 मंजिल कॉम्प्लेक्स/भवन का निर्माण कर दिया हैं और यह भवन/कॉम्पलेक्स शहर के बीचो बीच आबादी में स्थित है ओर अगर कभी कोई आग लगने संबंधी या अन्य कोई दुर्घटना होती हैं तो अगल बगल में रहने वाले लोगों की जान पर बन आएगी।
साथ मुख्यतः बात यह हैं कि ये एक बहुत ही गंभीर मामला हैं क्योंकि लगभग 10 फुट की गली में बिना सेटबैक छोड़े एमडीडीए ने इस 4 मंजिल कॉम्प्लेक्स/भवन का नक्शा कैसे पास कर दिया एमडीडीए के उच्च अधिकारियों को इस अवैध निर्माण के बारें में पता ना हो ऐसा नही हो सकता भवन स्वामी ओर एमडीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण कर दिया गया जिस कारण लोगो की जान पर भी बन आ सकती हैं।
इस अत्यन्त ही जनहित राज्यहित के मामलें में मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि जनहित में उपरोक्त मामले में कार्यवाही करने की कृपा करें साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाने की कृपा करें कि किन अधिकारियों की मिलीभगत से 10 फुट की गली में 4 मंजिला अवैध कंपलेक्स का निर्माण कर दिया गया।
मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की सुनवाई तत्काल डबल बैंच में की गई ओर जस्टिस अखिलेश चंद्र शर्मा तथा सदस्य राम सिंह मीना द्वारा एमडीडीए सचिव देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी कर मामलें में अपनी आख्या सुनवाई की अगली तिथि से पूर्व आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आयोग के नोटिस का एमडीडीए सचिव द्वारा जवाब ना देने पर आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुनः नोटिस जारी कर चेतावनी दी हैं कि सचिव एम0डी0डी0ए0 देहरादून द्वारा आख्या प्रस्तुत नही की गयी है पुनः शिकायत की प्रति सचिव एम0डी0डी0ए0 देहरादून को भेज दी जाए कि वह चार सप्ताह के अन्दर अवश्य आख्या प्रस्तुत करें आख्या प्रस्तुत न करने की स्थिति में वह किसी वरिष्ठ भिज्ञ अधिकारी को आयोग के समक्ष समस्त प्रपत्रों के साथ उपस्थित करेंगे जिससे उनका सशपथ बयान अंकित किया जा सके तथा सुनवाई हेतु अगली दिनांक 20.05.2021 नियत की गई ।

Related Articles

Back to top button