अमृतसर। अमृतसर के बस स्टैंड में सुजानपुर हिमाचल से आई बस के देर रात किसी ने शीशे तोड़ उस पर खालिस्तान (Khalistan on Himachal Bus) लिख दिया। बस ड्राइवर सुरेश कुमार का कहना है कि वह सुजानपुर से अमृतसर आया और उसने बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 12 के आगे बस पार्क कर दी।
देर रात उन्हें किसी ने जानकारी दी कि उनकी बस के शीशे टूटे हुए हैं। शीशे टूटने के साथ बस पर खालिस्तान लिखा हुआ था उन्होंने इसकी सूचना रोडवेज के जीएम को दी। इसके बाद खालिस्तान के नारों को साफ किया।
मोहाली में भी हुआ था बस पर हमला
इससे पहले पंजाब के मोहाली के कस्बा खरड़ में 18 मार्च को देर शाम करीब 8:00 बजे हिमाचल के हमीरपुर जा रही एक बस पर डंडों से हमला हुआ था। इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है। दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे।